
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 2231 अभ्यर्थियों को बुलाया था। इनमें से 2229 अभ्यर्थी वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित हुए, जबकि दो अभ्यर्थी वेरिफिकेशन के लिए नहीं पहुंचे। हालांकि, इसके बाद भी अंतिम रिजल्ट का ऐलान हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही किया जाएगा। विदित हो कि पेपर लीक मामले में हुई सुनवाई के कारण हाईकोर्ट ने रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को होनी है । अब सभी निगाहें हाई कोर्ट के फैसले पर है ।